कैसा पता करे की पैन कार्ड आधार से लिंक है या नही ?

Sharing Is Caring:
3.4/5 - (5 votes)
WhatsApp Channel पर जुड़े Join Now
Telegram Channel पर जुड़े Join Now
Instagram Join Now

कैसा पता करे की पैन कार्ड आधार से लिंक है या नही

 

Aadhaar-PAN Linking: अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. बहुत सी ऐसी सेवाएं हैं, जिनका उपयोग करने के लिए आपको यह करना होगा. जानिये, क्या आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड से लिंक है?

Aadhaar-PAN Linking: किसी भी व्यक्ति के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने से लेकर बहुत सी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आधार को पैन कार्ड से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 थी. हालांकि, इसे न्यूनतम लेट फीस के साथ 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया था.

यदि PAN निष्क्रिय हो जाता है, तो आयकर विभाग यह मान लेगा कि व्यक्ति ने पैन जमा नहीं किया है और इसलिए इसके परिणाम भुगतने के लिए उत्तरदायी है.

अगर आधार को पैन से लिंक 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 के बीच किया गया था तो नागरिकों को जुर्माने के तौर पर 500 रुपये देने का प्रावधान था. हालांकि, अगर कोई अभी भी पिछले साल आधार को पैन से लिंक करने से चूक गया है, तो वे इसे 1 जुलाई 2022 और 31 मार्च 2023 के बीच कर सकते हैं, लेकिन 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.

यदि आप अनिश्चित हैं कि आपकी आधार और पैन कार्ड लिंकिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है या नहीं, तो आप दंड से बचने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से स्टेटस चेक कर सकते हैं. यहां बता रहे हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.

Aadhar Pan Link Status Check – Overview

Name of the Department Income Tax Department, Govt. of India
Name of the Article Aadhar Pan Link Status Check
Type of Article Latest Update
Aadhar Card  – Pan Card Linking Is Compulsory? Yes
Mode of Linking Online
Charges of Linking NIL
Last Date of Aadhar Card – Pan Card Linking? 31st March, 2023
After 31st March, 2023 Aadhar Card  – Pan Card Linking Fine Amount? 1,000 Rs
Requirements? Your Aadhar Card Number + Pan Card Number Etc.
Official Website Click Here

PAN और Aadhaar card लिंक है या नहीं, ऐसे पता करें

यहां देखें आधार-पैन को लिंक करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले incometax.gov.in पर जाएं.
  • ‘Link Aadhaar Status’ के विकल्प को तलाशें और क्लिक करें
  • सामने खुली नई विंडो में View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें.
  • अगर आधार-पैन लिंक्ड हैं तो आपको एक मैसेज डिस्पले होगा.
  • आधार और पैन नहीं जुड़ें हैं तो आप यहीं पर इन्हें लिंक भी कर सकते हैं.

कैसे करें आधार और पैन को लिंक

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं जिसका पता ऊपर दिया है.
  • इसके बाद ‘link Aadhar’ पर क्लिक करें.
  • यहां आपसे लॉग-इन करने को कहा जाएगा.
  • पैन नंबर और यूजर आईडी के साथ इसमें अपनी जन्मतिथि दर्ज करें.
  • जन्मतिथि वही डालें जो आधार कार्ड पर छपी है.
  • इसके बाद अपने अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग में जाएं.
  • यहां आधार कार्ड लिंक ऑप्शन को क्लिक करें.
  • अब आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • आपको नीचे आधार लिंक का विकल्प दिखाई देगा. इसे क्लिक करें.
  • इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा.
WhatsApp Channel पर जुड़े Join Now
Telegram Channel पर जुड़े Join Now
Instagram Join Now

2 thoughts on “कैसा पता करे की पैन कार्ड आधार से लिंक है या नही ?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!